हल्दूचौड़ के अरिहंत कॉलेज में यूनिक क्रिएशन द्वारा उत्तराखंड टैलेंट हंट के सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र आनंद रावत मौजूद थे। इस मौके पर 5 वर्ष की प्राणाया चुफाल ने डांस करके सबका मन मोह लिया। यूनिक क्रिएशन के देवकीनंदन जोशी का कहना था की यह टैलेंट हंट बच्चों को अपना टैलेंट निखारने में मदद करेगा।
यूनिक क्रिएशन की ओर से निदेशक अरविंद कुमार, अनिरुद्ध पंत, महेश बिष्ट, रेशमा नगरकोटी व मनमोहन, सूरज मेहरा, वीरेंद्र, मुकुल आदि मौजूद थे इस मौके पर निर्णायक भूमिका में रविंद्र नगरकोटी, आस्था ठाकुर, पंकज नेगी और गीता मौजूद थी। इस इवेंट में 137 बच्चों में से सिर्फ 30 बच्चों का चयन फाइनल के लिए किया गया जो कि 10 मार्च को हल्द्वानी में होगा।