
Uttarakhand: Uttarakhand TET Exam: उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। राज्य में आगामी 27 सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी 13 सितंबर से विभागीय वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो स्तरों पर शामिल होना होगा। टीईटी प्रथम परीक्षा प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है, जबकि टीईटी द्वितीय परीक्षा जूनियर हाईस्कूल (कक्षा 6 से 8) के लिए आवश्यक है।
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से 5 अगस्त तक ऑनलाइन पूरी की गई थी। आवेदन पूर्ण होने के बाद परिषद ने सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र तैयार कर पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए हैं। परीक्षार्थी अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड या फिर नाम और जन्मतिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
शोध अधिकारी कृपा शंकर पांडेय के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 29 शहरों के 94 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस बार टीईटी प्रथम में 14,596 और टीईटी द्वितीय में 24,517 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परिषद ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें।






