Rudraprayag News

उत्तराखंड: स्कूल में अचानक ब्रेन स्ट्रोक, शिक्षक को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया

BrainStroke
Ad

UttarakhandNews : Rudraprayag : BrainStroke : AirAmbulance : AIIMS : TeacherHealth : विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की अचानक स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद ब्रेन स्ट्रोक होने की पुष्टि की और उनकी हालत गंभीर बताई गई।

विद्यालय प्रशासन और सहकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और प्रभाकर को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया…जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें उच्च उपचार केंद्र रेफर करने की सलाह दी।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तुरंत एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद प्रभाकर थपलियाल को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया। वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

परिजन उपेंद्र सती ने कहा कि स्कूल परिसर में ही प्रभाकर को ब्रेन स्ट्रोक आया। इसके बाद उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप राणा आजाद और विधायक आशा नौटियाल से संपर्क किया। लगातार समन्वय और प्रयास के बाद एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई।

परिवार ने उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन की एयर एंबुलेंस सेवा की सराहना करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता पर जोर दिया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि सुबह 9 बजे सूचना मिलने पर प्रशासन तुरंत कार्य में लगा और मरीज को एम्स रेफर किया गया….जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के निगरानी में उनका उपचार जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top