
Pithoragarh ; Snowfall : Himalaya : DaramaValley : KutiVillage : Tourism : HeavySnow : RoadBlocked : HomeStay : SchoolsClosed : ColdWeather : पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्रों में हाल ही हुई भारी बर्फबारी ने उच्च हिमालयी घाटियों में ठंड और बढ़ा दी है। धारचूला से आदि कैलाश जाने वाली सड़क पर ढाई फुट से अधिक बर्फ जमी है…जिससे कुटी गांव से आगे आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
दारमा घाटी का कुटी गांव 12,303 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और बर्फ के कारण वाहन या पैदल जाना संभव नहीं है। व्यास घाटी के बूंदी, गर्त्यांग, गुंजी, नपलच्यू, रांगकांग और नाबी गांवों में भी बर्फबारी हो रही है। ग्राम प्रधान नगेंद्र सिंह कुटियाल ने बताया कि गांव में लगभग डेढ़ फुट बर्फ जमा है।
हालांकि सड़क खुलने के कारण पर्यटक अब भी पंचाचूली शिखर का दर्शन कर लौट रहे हैं। होम स्टे संचालक संजय जंग और गुड्डू जंग ने बताया कि दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर के लगभग 40 यात्री बर्फबारी का आनंद लेने आए।
कुछ साल पहले तक दारमा और व्यास घाटियां सड़क से जुड़ी नहीं थीं इसलिए लोग अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक निचली घाटियों की ओर चले जाते थे। अब सड़क बनने के बाद शीतकाल में भी आवागमन जारी है। होम स्टे संचालकों ने कहा कि इससे शीतकालीन पर्यटन बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
अधिक बर्फबारी होने पर मार्ग के कई नालों में अस्थायी ग्लेशियर बन जाते हैं….जिससे आवाजाही बंद हो जाती है। पिछले कुछ वर्षों में कम बर्फबारी और बारिश के कारण ऐसे ग्लेशियर नहीं बन रहे हैं और रास्ता खुला रहता है।
मुनस्यारी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम फिर बर्फबारी हुई…जिससे मार्ग बंद हो गया। जिलाधिकारी ने मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किए जाने के बाद बुधवार को कक्षा 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया।






