
Theft : Alcohol Shop : Cash and Jewelry : CCTV Footage : Dehradun : Arrest : Police Action : Suspect : Suresh Singh : Bhandaari Bagh : Chaman Vihar : 26 जनवरी को जब पूरे शहर में शराब की दुकानें बंद थीं उसी दौरान चोरों ने मदिरा की दुकान के ताले तोड़कर ब्लेंडर प्राइड और रायल स्टेग की 13 शराब की बोतलें चुराई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदि है और शराब की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी करने को मजबूर था।
वहीं भंडारी बाग आढ़त बाजार, धामावाला और किशननगर चौक में एक दुकानदार ने व्यापारियों से लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गया। आरोपित चंद्रशेखर गुप्ता ने छह दुकानदारों से सामान उधार लिया और बदले में चेक दिए थे। सोमवार को पता चला कि वह सबका माल लेकर अचानक फरार हो गया। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने कहा कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक और घटना चमन विहार की है। यहां चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर लगभग 40 हजार नकद और गहने चुरा लिए। चोरी के दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। पटेलनगर कोतवाली ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि सभी घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।






