
देहरादून: प्रदेश में पूर्व सैनिकों के बच्चों को NDA और CDS की कोचिंग में 50% या उससे ज्यादा छूट मिलने वाली है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल के प्रबंध निदेशक को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि कई बच्चे सेना में अफसर बनना चाहते हैं…लेकिन कोचिंग फीस ज्यादा होने की वजह से वे तैयारी नहीं करपाते है।
बैठक में फैसला लिया गया कि कोचिंग का 50% शुल्क उपनल उठाएगा। इसके अलावा 25% फीस कोचिंग संस्थानों से बातचीत करके कम करवाई जाएगी। बाकी 25% फीस छात्रों को खुद देनी होगी। कई कोचिंग संस्थान इस योजना में मदद करने को तैयार हैं। जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर लागू किया जाएगा।
मंत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से कहा है कि वे निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण करें और सुझाव दें। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बताया कि वे मंगलवार को सैन्यधाम का निरीक्षण करेंगे।






