Pauri News

उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों की लाइब्रेरी अब 24 घंटे खुली रहेंगी

uttarakhand news
Ad

पौड़ी: उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में मंगलवार को एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक उत्सव ‘ज़ील-2025’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई…जिसका उद्घाटन राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को जीवंत बना दिया।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की लाइब्रेरी अब 24 घंटे खुली रहेंगी…जिससे छात्र अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कर सकेंगे। इसके साथ ही हर हॉस्टल में सुविधायुक्त रीडिंग रूम भी बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जल्द ही मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में ई-ग्रंथालय की स्थापना की जाएगी जिससे छात्रों को डिजिटल अध्ययन सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कॉलेज को 15 प्रकार की खेल सामग्री भी वितरित की जाएगी और इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी…जिनका फिनाले एम्स ऋषिकेश में होगा।

कार्यक्रम से पहले मंत्री ने कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया और बेस अस्पताल श्रीनगर में इमरजेंसी ओटी और ऑब्स एंड गायनी ओटी का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं छात्राओं और मरीजो दोनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी।

मंत्री ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों में भागीदारी का संदेश भी दिया और कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि मेडिकल कॉलेज सिर्फ शिक्षण संस्थान न रहकर चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता के केंद्र बनें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top