
UttarakhandNews : Dehradun : NarcoticsControl : DrugAwareness : AntiDrugCampaign : SavinBansal : जिलाधिकारी सविन बंसल ने बृहस्पतिवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक लेकर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ा अंकुश लगाने की समीक्षा की। किशोर और नाबालिग बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए उन्होंने देहरादून में बच्चों के लिए राज्य का पहला विशेष नशा मुक्ति केंद्र खोलने का निर्णय लिया। इसके लिए समाज कल्याण विभाग को शीघ्र गाइडलाइन के साथ प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर और दवा फैक्ट्री की सघन जांच करने, सभी मेडिकल स्टोर में 10 दिनों के भीतर सीसीटीवी स्थापित कराने और हेल्पलाइन नंबर 9625777399 पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने स्कूल और कॉलेजों में ड्रग्स टेस्टिंग कराने, एंटी ड्रग्स कमेटी में छात्रों को शामिल करने और नशे के संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए।
पुलिस ने पिछले एक माह में 19 जगहों पर अवैध ड्रग्स कारोबार की शिकायतों की जांच की, 12 मामलों में मुकदमा दर्ज किया और ग्राफिक एरा, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी और यूनिसन कॉलेज में 17 छात्रों की ड्रग्स टेस्टिंग कराई। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को डिटेक्शन सेंटर का सत्यापन कर अनुपस्थित केंद्रों का पंजीकरण रद्द करने और एएनटीएफ, एसटीएफ, पुलिस, एनसीबी और औषधि नियंत्रक के साथ मिलकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस कदम का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करना और बच्चों तथा युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाना है। प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रम और हेल्पलाइन के प्रचार के माध्यम से नागरिकों को नशे के खतरे और सूचना देने के तरीकों से भी अवगत कराया।






