Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: नैनीताल में बर्फ देख खुश हुए टूरिस्ट, वापसी के वक्त यातायात व्यवस्था ने किया परेशान

Nainital
Ad

Nainital Tourism : Heavy Crowd : Bus Station Chaos : Roadways Bus : Winter Rush : Travel Trouble : Nainital : उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल में हालिया बर्फबारी और वीकेंड के चलते उमड़ी भारी भीड़ अब वापसी के समय यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। शहर से हल्द्वानी और मैदानी इलाकों की ओर लौटने वाले सैलानियों को तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन पर अव्यवस्था, लंबा इंतजार और सीटों के लिए अफरा-तफरी का सामना करना पड़ रहा है।

टिकट काउंटर पर लंबी कतारें
बस स्टेशन पर हालात ऐसे रहे कि यात्रियों को कई-कई घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा। टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें लगी रहीं….लेकिन टिकट मिलने के बाद भी बस में सीट मिलने की गारंटी नहीं रही। कई बसें पहले से ही पूरी तरह भरी हुई पहुंचीं, जिससे यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की के हालात बने। इस दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बनारस से आई यात्री ऊषा यादव ने कहा कि वह करीब एक घंटे से टिकट के लिए लाइन में खड़ी हैं। ठंड में लंबा इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भीड़ के समय प्रशासन को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं दिल्ली से आए पर्यटक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि टिकट काउंटर से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है…जिससे यात्रियों में नाराज़गी बढ़ रही है।

पर्यटकों का आरोप
रुद्रपुर से परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए राकेश ने कहा कि वे कई घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं। उनके अनुसार अधिकतर बसें रास्ते में ही सवारियां भरकर आ रही हैं…जिससे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते सीटें खत्म हो जाती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मामलों में अतिरिक्त पैसे लेकर यात्रियों को बस में बैठाया जा रहा है…जिससे स्थिति और बिगड़ रही है।

परिवहन विभाग ने आरोपों से किया इनकार
वहीं परिवहन विभाग ने अव्यवस्था के आरोपों को खारिज किया है। विभाग के कर्मचारी मोहम्मद हानिफ ने कहा कि बस संचालन सामान्य है और यात्रियों को लाइन लगाकर बसों में बैठाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई और बसों के शीशे तक तोड़े गए हैं।

हानिफ के अनुसार बसों में कोई कटौती नहीं की गई है….लेकिन हल्द्वानी बस स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण बसों के लौटने में देरी हो रही है।

वापसी की अव्यवस्था से बिगड़ा पर्यटन अनुभव
पर्यटकों का कहना है कि नैनीताल की बर्फबारी और प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव यादगार रहा….लेकिन वापसी के दौरान हुई अव्यवस्था ने पूरे सफर का मजा किरकिरा कर दिया। यात्रियों ने मांग की है कि बर्फबारी और पीक सीजन के दौरान अतिरिक्त बसों की व्यवस्था और बेहतर सूचना प्रणाली लागू की जाए…ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियों से बचा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top