
Roorkee Accident : Tractor Trolley : Road Accident : Mother-Son : Haridwar News : Traffic Safety : झबरेड़ा इलाके में एक सड़क हादसा हुआ….जिसमें एक महिला की जान चली गई। वह अपने बेटे के साथ बाइक पर रिश्तेदारी जा रही थी तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक नारसन गांव के विष्णु अपनी 60 वर्षीय मां बालेश्वरी देवी के साथ बाइक पर जा रहे थे। कोटवाल गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। महिला का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। विष्णु सुरक्षित रहा। हादसे के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय शाह ने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है…तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने और सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।






