देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। निगम 550 ड्राइवर और कंडक्टरों की भर्ती करने जा रहा है। यह भर्तियां आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम होगी। निगम प्रबंधन की ओर से भर्ती के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। उसके लिए ईटेंडर निकाल दिए गए हैं ताकि इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सके। दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने एजेंसी के माध्यम से भर्ती का विरोध करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज के पास 13 सौ बसों का बेड़ा है लेकिन ड्राइवर और कंडक्टरओं की कमी से विभाग जूझता आया है। इस वजह से बसों का संचालन प्रभावित होता है। इसके अलावा कई बार ड्राइवरों को एक ही रूट पर लगातार बस चलानी पड़ती है। नई भर्तियों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। 5 मई 2:00 तक टेंडर डाउनलोड किए जा सकते हैं और इसी दिन 3 बजे तक निविदा जमा करने का समय भी है। आपकों को बता दें कि 4:00 बजे टेंडर खोले जाएंगे।