
UKSSSC : UKSSSCExam2026 : UKSSSCGraduatesExam : UttarakhandJobs : ExamUpdate : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा अब अप्रैल में आयोजित होने की संभावना है। आयोग ने परीक्षा की तिथि तय करने के लिए तैयारियों की कवायद शुरू कर दी है।
पिछले साल 21 सितंबर को हुई परीक्षा में करीब 1,05,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस दौरान हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर लीक का मामला सामने आया…जिससे छात्रों ने आंदोलन किया। इसके बाद सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर यूकेएसएसएससी ने 11 अक्टूबर को परीक्षा रद्द कर दी थी।
अब आयोग अप्रैल में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है और पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्र चिन्हित किए जा रहे हैं। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि परीक्षा आयोजन में सभी सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा जाएगा। वहीं सीबीआई जांच अभी भी जारी है।






