Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: चाचा-भतीजे की डंपर में दम घुटने से मौत, पेट्रोमैक्स जलाना बना जानलेवा

PetroMax
Ad

DumperAccident : CarbonMonoxide : Nainital : Ramnagar : PetroMax : TragicDeath : Uttarakhand : ColdWave : SafetyAlert : नैनीताल जिले के रामनगर में ठंड से बचने के लिए डंपर वाहन के अंदर पेट्रोमैक्स जलाने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रामनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार डंपर वाहन के चालक थे। दोनों संभल से रामनगर के ग्राम पीरुमदारा स्थित स्टोन क्रशर में उपखनिज सामग्री लेने आए। रविवार तड़के लगभग 5 बजे उन्होंने 18 टायरा डंपर में सामग्री लोड की और वाहन बाहर खड़ा किया।

ठंड से बचने के लिए दोनों डंपर के केबिन में ही बैठ गए और पेट्रोमैक्स जलाया। शीशे बंद होने के कारण पेट्रोमैक्स से निकलने वाली गैस ने उन्हें बेहोश कर दिया। दोपहर में जब अन्य लोगों ने आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया…लेकिन दोनों को सरकारी अस्पताल रामनगर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर कृतिका ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मौत दम घुटने से हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच जारी है।

मृतक के भाई कासिम ने कहा कि इरफान और इकरार मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिवार इस दुखद घटना से बुरी तरह प्रभावित है। पुलिस पूरे मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top