Uttarakhand News

कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का चयन , इन खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें


हल्द्वानी: उत्तराखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम का कूचबिहार ट्रॉफी के लिए ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने मणिपुर और बिहार के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम (19 से 22 नवंबर) मणिपुर और( 26 से 29 नवंबर) बिहार के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। यह दोनों मुकाबले काशीपुर स्थित हाइलेंडर क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएगी।

दो मुकाबले के चयन टीम कुछ इस प्रकार है- कप्तान अखिल रावत, सनयम अरोड़ा, आर्य सैठी, मनीष गौर, तनुष गोसाई, गौरव जोशी, देवेश , समर्थ सक्सेना, अवनिश सुधा (उपकप्तान) , हरमन सिंह, अमन नेगी, सुमित पनवर,सुमित जुयाल, जगमोहन जोशी और जन्मेजय जोशी।

Join-WhatsApp-Group
Coach – P.Krishna Kumar
Trainer – Tejvir Singh
Physio – Saurabh Khandelwal
Manager – Bhuwan Chandra Harbola

बता दें कि उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम पहली बार घरेलू सीजन में भाग ले रही है। गुरुवार को अंडर-23 टीम ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में पारी और 324 रनों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज दी। इस मुकाबले में आदित्य सेठी 113, कमलेश कन्याल 100 और पीयूष जोशी ने शानदार 237 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में अग्रीम तिवारी ने (पहली पारी) में 8 विकेट लेकर खलबली मचा दी।

वहीं सीनियर क्रिकेट टीम शानदार लय में दिख रही है। रणजी के पहले मैच में बिहार और फिर मणिपुर को मात देकर बताया कि राज्य क्रिकेट प्रतिभाओं का धनी है और आने वाले वक्त में वह मजबूत टीमों को भी टक्कर दे सकती है। उत्तराखण्ड सीनियर टीम ने पिछले डेढ़ महीने में 10 मैच में से 9 मुकाबले जीते हैं।

To Top