Dehradun News

उत्तराखंड: नशे की लत में कुक बना चोर, मालिक के पैसे लेकर कर दिया ये काम !

crime news
Ad

DehradunCrime : BreakingNews : FlatTheft : NehruColony : Police Action : UttarakhandNews : नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के निलाय हिल्स अपार्टमेंट में हुई फ्लैट चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है…जो घर में काम करने वाला कुक निकला।

पुलिस के मुताबिक 28 दिसंबर की रात फ्लैट मालिक बाहर गए हुए थे। देर रात लौटने पर सीढ़ियों का शीशा टूटा मिला और अलमारी से करीब 2 लाख 75 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठियां, घड़ियां और ब्रेसलेट चोरी हो चुके थे। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर कुक अमन कुमार को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपित ने चोरी की बात कबूल की। उसने कहा कि वह नशे का आदी है और चोरी के बाद डालनवाला जाकर उसने पैसे नशे और जुए में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपित के पास से सोने का ब्रेसलेट, एक घड़ी, 6,801 रुपये नकद और चोरी की एक बाइक बरामद की है।

पुलिस के अनुसार बरामद बाइक भी चोरी की है और आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top