
Dehradun : UPCL Attack : Electricity Bill Recovery : Staff Assault : Power Department : दून के पथरियापीर क्षेत्र में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (ऊर्जा निगम) की टीम पर बिजली बिल की बकाया वसूली के दौरान जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। हमले में अवर अभियंता और तीन लाइन स्टाफ घायल हो गए…जिन्हें कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विद्युत वितरण उपखंड बिंदाल में तैनात अवर अभियंता अमित रौछेला ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब सवा 12 बजे उनकी टीम बकाया बिजली वसूली के लिए पथरियापीर पहुंची थी। वहां एक उपभोक्ता के करीब साढ़े नौ हजार रुपये का बकाया था। भुगतान न होने पर विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई शुरू की गई।
इसी दौरान उपभोक्ता तुषार और अन्य लोगों ने अवर अभियंता और लाइन स्टाफ पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट की, अवर अभियंता को घर के अंदर घसीटा और विभागीय विद्युत मीटर छीना। साथ ही सरकारी दस्तावेज नष्ट करने का भी प्रयास किया गया।
हमले में अवर अभियंता अमित रौछेला, लाइन स्टाफ गबर सिंह नेगी, दीपक बिष्ट और वाहन चालक रवींद्र घायल हुए। सभी का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार कराया गया। अवर अभियंता ने पुलिस से तुषार और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने और गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।






