
Love Marriage : Family Dispute : Police Complaint : Roorkee News : Civil Lines Kotwali : प्रेम विवाह के बाद रहने को लेकर उपजे पारिवारिक विवाद का एक मामला सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आशंका जताई है कि यदि उसकी बेटी और दामाद उसके पड़ोस में रहने आए तो क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक से काफी समय से प्रेम संबंध था। इस संबंध की जानकारी युवती के स्वजनों को भी हो गई थी। परिजनों द्वारा विरोध और दबाव बनाए जाने के बाद युवती दो जनवरी को अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। इसके बाद दोनों ने पांच जनवरी को आपसी सहमति से विवाह कर लिया।
विवाह के उपरांत युगल ने कोर्ट में सुरक्षा की मांग की थी और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपने विवाह की जानकारी भी दी थी। इसके बाद से दोनों रुड़की में ही रह रहे हैं।
बुधवार को युवती की मां सिविललाइंस कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में महिला ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि उसकी बेटी अपने पति के साथ उसके घर के आसपास रहने आ सकती है। महिला का कहना है कि ऐसा होने से मोहल्ले का माहौल बिगड़ सकता है और परिवार की सामाजिक छवि प्रभावित होगी। उसने पुलिस से बेटी और दामाद को वहां रहने से रोकने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने कहा कि महिला की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।






