
UttarakhandSportsUniversity : Haldwani : ForestLandApproval : SportsCampus : EducationNews : UttarakhandNews : YouthDevelopment : SportsInfrastructure : उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के मामले में वन विभाग की जमीन को लेकर लंबित गतिरोध अब दूर हो गया है। हल्द्वानी के गोलापार में 12.317 हेक्टेयर वन भूमि पर यह यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।
यूनिवर्सिटी के साथ मानसखंड खेल परिसर भी इसके भाग के रूप में विकसित होगा। केंद्र के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस सहमति को अंतिम अनुमति में बदलने के लिए सभी आवश्यक शर्तों का पालन जल्द किया जाए…ताकि 2026 सत्र से कक्षाएं संचालित हो सकें।
प्रदेश के खेल प्रेमियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे खेल और युवा विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।






