
Pithoragarh : Tejam : RignuniaVillage : GramPradhan : AccidentalDeath : UttarakhandNews : सीमांत जिला पिथौरागढ़ के तेजम तहसील अंतर्गत रिगुनिया गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। गांव के युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा (35 वर्ष) की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार दोपहर गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर ग्राम प्रधान रमेश थापा घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पेयजल स्रोत को देखने गए थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान रमेश थापा गहरी खाई में गिरे हुए मृत अवस्था में मिले।
बताया जा रहा है कि पहाड़ी रास्ते में पैर फिसलने से वह खाई में गिर गए…जिससे उनके पेट में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया। वृद्ध माता-पिता, पत्नी और छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बुधवार को थल में रामगंगा नदी के तट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया…जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ग्रामीणों ने रमेश थापा को मिलनसार, मददगार और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बताया। उनकी असमय मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।






