हल्द्वानी: दिल्ली के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड मजबूत स्थिति में है। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। उसे अंतिम 7 ओवर में 71 रनों की जरूरत है। कुछ देर पहले उत्तराखंड के लिए खतरनाक दिख रहे नितीश राणा को उत्तराखंड के ऑलराउंडर दीक्षांशु नेगी ने पवेलियन भेजा। राणा ने 88 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। एक वक्त में दिल्ली ने 31 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद दिल्ली के विकेट तो गिरते रहे लेकिन एक छोर पर खड़े नीतिश राणा उत्तराखंड के लिए खतरा बन रहे थे। उन्होंने 6 विकेट के लिए अनुज रावत के साथ 62 रनों की साझेदारी की।
दोनों मुकाबले को दिल्ली के पक्ष में करते उससे पहले दीक्षांशु नेगी ने नीतिश राणा को बोल्ड कर दिया। बल्लेबाजों के बाद उत्तराखंड के गेंदबाजों ने भी बड़े मुकाबले में बड़ा प्रदर्शन किया। 90 रनों से पहले दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। समथ फल्लाह को 2, मयंक मिश्रा 1, आकाश मधवाल 1 और दीक्षांशु नेगी को एक विकेट हासिल हुआ है। अगर उत्तराखंड यह मुकाबला जीत लेती है तो यह पहला मौका होगा जब वह किसी ELITE ग्रुप की टीम को वनडे मुकाबले में हराएगी। इससे पहले उत्तराखंड ने केवल प्लेट ग्रुप की टीमों के साथ ही मुकाबले खेले हैं। फिलहाल अनुज रावत 51 और प्रदीप सांगवान 24 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।