Uttarakhand News

रणजी क्रिकेट:उत्तराखण्ड की धपोला एक्सप्रेस ने बिगाड़ा मणिपुर का खेल, झटके सात विकेट


हल्द्वानी: पहली बार घरेलू सीजन में भाग ले रही है टीम उत्तराखण्ड का शानदार प्रदर्शन जारी है। बिहार को 10 विकेट से मात देने के बाद देवभूमि की टीम मणिपुर पर भी भारी पड़ रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 42 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई। उत्तराखण्ड की ओर से एक बार फिर दीपक धपोला ने तूफानी गेंदबाजी की। दीपक ने बिहार के खिलाफ मैच में 9 विकेट लिए थी वहीं वो मणिपुर के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए। इसके अलावा सन्नी और रंगाराजन को 1-1 विकेट मिला।

दिवाली के बाद पहाड़ के ऋषभ पंत ने मैदान पर फोड़ा भारतीय टीम की जीत का बम

दीपक के इस कारनामें ने एक बार फिर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लड़के ने अपनी गेंदबाज़ी से साबित कर दिखाया है कि वो आने वाले वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का दम रखते हैं। दीपक की गेंदबाजी के दम पर उत्तराखण्ड टीम ने मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखण्ड में अच्छी खबर: बस के पैनिक बटन ने दूर किया यातायात के दौरान सुरक्षा का पैनिक

मणिपुर के लखन अर्जुन रावत,प्रियोजित, यशपाल सिंह, नरसिंह यादव, शशीकांता,किशन और जयंता को दीपक ने पवेलियन की राय दिखाई। दीपक के कहर से मणिपुर के बल्लेबाज उभर ही नहीं सके। गेंदबाजों ने पहले मैच की तरह अपना जलवा बिखेरा है और अब टीम को उम्मीद होगी कि बल्लेबाज मणिपुर के 137 रनों को पार कर बढ़ी बढ़त हासिल कर सकें। टीम के बल्लेबाजों का मौजूदा फॉर्म इस उम्मीद को मजबूत करता है।

बाबा केदारनाथ की पूजा, अगले छह महीने यहाँ होगी

पहली बार भारतीय घरेलू सीजन में भाग ले रही टीम उत्तराखण्ड के प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत में खूब हल्ला मचाया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखण्ड ने लगातार 7 जीत दर्ज की। वहीं करणवीर कौशल ने विजय हजारे में दोहरा शतक जमा इतिहास अपने नाम किया। सौरभ रावत का प्रदर्शन टीम को दोनों टूर्नामेंट में दवाब से उभारने का काम करता रहा है। पहले मैच में टीम उत्तराखण्ड ने बिहार को पहली पारी में 60 रनों पर ढेर कर अपने इरादे दिखा दिए थे कि वो जल्द ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में नाम बनाने का दम रखती है।

 

 

To Top