देहरादून: अप्रैल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, ठीक वैसे वैसे तापमान भी ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। आलम यह है कि तपिश लोगों का गला सुखा रही है। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। मगर अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए बढ़िया अपडेट दिया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों में मौसम करवट लेगा और इस वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
बुधवार को भी पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई है। गंगोत्री धाम की पहाड़ियों से बारिश की खबरें आई हैं। अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके हिसाब से प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। साथ ही हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले का नाम लिया है।
बताया गया है कि इन जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि बारिश के मौसम में प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने का भय रहता है। इसकी संभावना जताते हुए विभाग ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। मौसम विभाग की ओर से 18 से 21 अप्रैल तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है।
हालांकि, इस बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, देहरादून समेत पांच जिलों में बृहस्पतिवार को तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के लिए बारिश के आसार हैं। तभी येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 अप्रैल को कुछ जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार जताए गए हैं।