Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू होगा, अगले 5 दिनों में इन जिलों में होगी भारी बारिश

rain
Ad

Uttarakhand: Red Alert: Rain: भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में 29 और 30 जून, 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके तहत मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 01 और 02 जुलाई, 2025 को भी भारी वर्षा की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान जनपद के कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र वर्षा और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है। विशेषकर भूस्खलन, पेड़ों के गिरने और मलुवा आने जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात मार्गों को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देशित किया गया है कि संवेदनशील मोटर मार्गों पर 24×7 जेसीबी मशीनें और गैंग कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

साथ ही समस्त जिला, परगना, विकास खण्ड और अन्य सम्बन्धित अधिकारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे और अपने मोबाइल फोन स्विच ऑन रखेंगे। आपदा से संबंधित प्रत्येक सूचना को प्रतिघंटा तहसील कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। सूचना हेतु निम्नलिखित संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं:

  • दूरभाष: 05942-231178 / 79 / 81
  • मोबाइल नंबर: 8433092458
  • टोल फ्री नंबर: 1077

जनपद प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी का गंभीरता से पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित विभागों को सूचित करें।

Ad Ad Ad
To Top