
Uttarakhand: Weather: Alert: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल में अगले कुछ दिनों तक तेज़ से मूसलधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
विभाग के अनुसार, इन इलाकों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक जोखिम न उठाने की सलाह दी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों और वहाँ की यात्रा करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
अन्य जिलों में फिलहाल बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन पूरी तरह से राहत मिलने में समय लगेगा। अनुमान है कि प्रदेश में कम से कम एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।
प्रशासन ने भी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वह मौसम से जुड़ी अपडेट लेते रहें और बिना आवश्यकता के संवेदनशील या पहाड़ी इलाकों की यात्रा न करें।






