Almora News

Uttarakhand Weather: पर्वतीय जिलों में बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से 187 मार्ग अवरुद्ध

Ad

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में कई जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे ज़िलों में बारिश होने की अधिक संभावना है। बीते कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण दून का तापमान लगातार बढ़ा है। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अनुमान है कि गुरुवार को भी तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा।

भूस्खलन से प्रभावित सड़कें

लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश भर में यातायात पर भी असर पड़ा है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य की 288 सड़कों में से केवल 101 मार्ग ही बुधवार तक बहाल किए जा सके, जबकि 187 सड़कें अब भी बंद हैं। इनमें टिहरी की 20, चमोली की 31, रुद्रप्रयाग की 23, पौड़ी की 18, उत्तरकाशी की 22, देहरादून की 14, हरिद्वार की एक, पिथौरागढ़ की 22, अल्मोड़ा की 23, बागेश्वर की सात और नैनीताल की छह सड़कें शामिल हैं।

चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में किसी भी मार्ग के बंद होने की सूचना नहीं है। बंद सड़कों के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को सामान्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 671 जेसीबी और अन्य मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top