Uttarakhand News

उत्तराखंड के कई जिलों में 12 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

Ad

Uttarakhand: Weather Update: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। बीते रविवार की सुबह प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया। शाम तक कई जगहों पर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा।

सोमवार को भी सुबह के समय राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद बादलों के साथ गरज-चमक देखने को मिली। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जनपदों में भी तेज से अति तेज वर्षा की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 9 और 10 सितंबर को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

11 सितंबर को उधम सिंह नगर जिले के लिए विशेष रूप से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बताया गया है।

12 सितंबर को मौसम का असर और ज्यादा देखने को मिल सकता है। इस दिन देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज से अति तेज वर्षा की संभावना जताई गई है। शेष जनपदों में भी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना बनी हुई है।

वहीं 13 और 14 सितंबर को पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। लगातार बदलते मौसम के कारण प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें और मैदानी क्षेत्रों में बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों से बचें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top