Dehradun News

उत्तराखंड: महंगे होटलों में शादी की तो लगेगा एक लाख जुर्माना, इस गांव ने बनाए सख्त नियम

Marriage expenses
Ad

Uttarakhand : Village meeting : Marriage expenses : Social rules : Cost control : Dehradun : पंचरा-भंजरा स्थित महासू देवता मंदिर में ग्रामीणों ने शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में फिजूलखर्ची को रोकने के लिए बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महंगे होटल, पार्क या फार्म हॉल में विवाह का आयोजन नहीं किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता स्याणा तुलसी राम शर्मा ने की। सभी ग्रामीणों की सहमति से तय किया गया कि शादी-विवाह के आयोजन गांव या घर में ही संपन्न होंगे। इसके अलावा महिलाओं को केवल तीन गहने पहनने की अनुमति दी गई है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डीजे, फास्ट फूड और बीयर जैसे खर्चों पर प्रतिबंध रहेगा। पहली शादी में न्यौते के तौर पर अधिकतम 100 रुपये दिए जाएंगे और कन्यादान में अपनी इच्छा अनुसार दान किया जा सकेगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करेगा….तो उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा और उसका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top