Uttarakhand: Cricket: Women Cricket: T20: Nandini Kashyap: उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने T20 टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में पुडुचेरी को 108 रनों से हराया। उत्तराखंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए नंदिनी कश्यप ने 61 गेंद में नाबाद 117 रन बनाए। उनकी पारी में कुल 21 चौके शामिल रहे। उन्होंने 191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ नीलम भारद्वाज ने 50 रनों की उपयोगी की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई। ( Nandini Kashyap century)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी टीम की शुरुआत खराब रही। उत्तराखंड की गेंदबाजों ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया और पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 70 रन ही बना सकी। इसी के साथ मुकाबला 108 रनों से उत्तराखंड के पक्ष में रहा। गेंदबाजी की बात करें तो उत्तराखंड के लिए प्रेमा रावत ने तीन और एकता बिष्ट ने दो विकेट हासिल किए।