
HALDWANI LIVE NEWS: दीपावली और छठ पर्व के बाद अब यात्रियों की भीड़ में कमी देखने को मिल रही है। इस वीकेंड रोडवेज बसों और ट्रेनों में पहले की तुलना में कम यात्री सफर कर रहे हैं। दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन करीब 40 फीसदी तक घट गया है। वहीं काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों में अब सीटें आसानी से मिल रही हैं।
शताब्दी, संपर्क क्रांति, रानीखेत और बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में इस सप्ताह पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। पिछले हफ्ते तक इन ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल था।
काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि रविवार को दिल्ली मार्ग पर केवल 15 बसें संचालित की गईं…जबकि बीते वीकेंड यह संख्या 30 थी। हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे के अनुसार शनिवार और रविवार को भी यात्रियों की संख्या सामान्य से कम रही। उन्होंने बताया कि आमतौर पर भीड़भाड़ के समय दिल्ली मार्ग पर 28 बसें चलाई जाती हैं…लेकिन इस बार सिर्फ 17 बसें ही भेजी गईं।
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से रोडवेज और रेलवे दोनों को अच्छी आमदनी हुई थी…लेकिन अब यात्रियों की संख्या में आई गिरावट से सफर सामान्य हो गया है।






