Almora News

उत्तराखंड: बकरी के बच्चे को लेकर विवाद में महिला पर दराती से हमला, सिर पर लगे आठ टांके!

Attack
Ad

Almora : LamgaraPolice : DomesticDispute : Attack : HurtWoman : AxeAssault : LegalAction : अल्मोड़ा जिले के थाना लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम सत्युं में एक घरेलू विवाद गंभीर रूप ले गया। जानकारी के अनुसार बकरी के बच्चे को लेकर पड़ोस की महिला और लक्षीमा देवी के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में पड़ोस की महिला ने दराती से वार कर लक्षीमा देवी के सिर को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़िता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया…जहां उनके सिर पर आठ टांके लगाए गए। पति राम सिंह…जो हरियाणा में नौकरी करते हैं, घटना की सूचना मिलने पर गांव पहुंचे और थाना लमगड़ा में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कहा कि तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे घरेलू विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की आवश्यकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top