
Emergency treatment : Hospital malpractice : Extortion : Haldiwani : Almora : Golna : Karadiya : Dharanoula : हल्द्वानी में एक निजी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक के खिलाफ महिला के इलाज के दौरान बंधक बनाने और जबरन वसूली करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला अल्मोड़ा के गोलना करड़िया धारानौला निवासी महिला से जुड़ा है…जिनकी इमरजेंसी में केवल दो घंटे इलाज के बाद मौत हो गई।
पीड़ित पति नंदन बिरौड़िया ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे उन्होंने अपनी पत्नी सीमा बिरौड़िया को बेस अस्पताल अल्मोड़ा से रेफर कराकर भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के निजी अस्पताल लाया। पत्नी खुद व्हीलचेयर पर बैठकर इमरजेंसी पहुंचीं।
अस्पताल ने पहले इलाज के नाम पर 50 हजार रुपये कैश लिए और 7 हजार रुपये के टेस्ट करवाए। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे महिला को ICU में ले जाया गया…जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला का हार्ट काम करना बंद कर चुका है और उनका निधन हो गया।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई जबरन वसूली के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।






