Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: पेट्रोल के साथ SSP कार्यालय पहुंची महिला, मंचा हड़कंप

Rudrapur news
Ad

Rudrapur : Uttarakhand: रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला संपत्ति विवाद के चलते हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लेकर SSP कार्यालय पहुंची। महिला के पहुंचते ही पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के कारण किसी तरह की घटना होने से बच गई।

आवास विकास की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका देवर ट्रांजिट कैंप और दिनेशपुर में मकान बना चुका है और अब आवास विकास स्थित मकान पर कब्जा करना चाहता है। यह मामला पहले ही न्यायालय में विचाराधीन है। महिला ने कहा कि उसे मकान का कब्जा नहीं मिलने से वह परेशान थी और इस कारण उसने आत्महत्या की धमकी दी।

महिला ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर SSP कार्यालय पहुंची….लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और महिला को शांत किया। उसके बाद महिला को SSP उत्तम सिंह नेगी से मिलवाया गया। SP ने महिला को आश्वासन दिया कि उसका मामला गंभीरता से लिया जाएगा और निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

SP City उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि मामला जांच के लिए ट्रांजिट कैंप पुलिस स्टेशन और आवास विकास चौकी के अधिकारियों को सौंपा गया है। मामले की पूरी जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top