Sports News

उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी मैच 9 विकेट से जीता, मयंक ने झटके 8 विकेट और भूपेन ने जड़ा शतक

Ad

Uttarakhand News: Cricket: Tripura vs Uttarakhand: Ranji Trophy: अगरतला में खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले को उत्तराखंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया। त्रिपुरा के खिलाफ मिली। इस जीत के बाद उत्तराखंड में रणजी ट्रॉफी के 2025-26 संस्करण के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मुकाबले में उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और नौ विकेट से मुकाबला को जीता।

त्रिपुरा ने पहली पारी में 266 और दूसरी पारी में 258 बनाए तो वही उत्तराखंड में पहली पारी में 301 और दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया।

गेंदबाजी की बात करें तो उत्तराखंड के लिए पहली पारी में मयंक मिश्रा ने चार और जन्मेजय जोशी ने तीन विकेट झटके तो वही देवेंद्र बड़ा और सूचित को एक-एक विकेट मिला। बात उत्तराखंड की बल्लेबाजी की करें तो अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे लक्ष्य राय चंदानी ने 65 रनों की पारी खेली।

एक वक्त पर उत्तराखंड नहीं पहली पारी में 24 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे और लक्ष्य और शाश्वत की 104 रनों की साझेदारी ने टीम को वापस मुकाबला पर लाया। इसके बाद सौरभ रावत और सूचित के बीच सातवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी त्रिपुरा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 258 रनों पर ऑल आउट दिया। गेंदबाजी में उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने एक बार फिर चार विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 60 रन जोड़े। उत्तराखंड के लिए भूपेन लालवानी ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान कुणाल चंदेला ने नाबाद 83 रनों की पारी खली। उत्तराखंड ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है। नॉकआउट में पहुंचने के लिए उसे असम को हराना होगा और प्रार्थना करनी होगी कि बंगाल की टीम हरियाणा को हरा दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top