
Haldwani : Railway Accident : Earphones : Safety : Fatal Incident : हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया…जिसमें कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के गोरापड़ाव स्थित हाथीखाल निवासी 25 वर्षीय विकास रविवार शाम बाइक लेकर घूमने निकला था। तीनपानी फ्लाईओवर के पास उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनना शुरू किया। तेज़ रफ्तार ट्रेन की आवाज वह ईयरफोन में होने के कारण नहीं सुन पाया और ट्रेन के सीधे संपर्क में आने से उसकी जान चली गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विकास तीन माह पहले एक सड़क हादसे में घायल हुआ था और हाल ही में वह धीरे-धीरे चलने-फिरने की स्थिति में आया था। रविवार का दिन उसके लिए आखिरी साबित हुआ। मृतक सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे।
यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर ईयरफोन लगाकर समय बिताना घातक हो सकता है। इससे पहले भी हल्द्वानी में इसी तरह का एक हादसा टला था….जब ट्रेन के लोकोपायलट ने समय रहते ट्रेन रोक दी थी।
रेलवे ट्रैक के पास रात 11 बजे जीआरपी ने शव की जानकारी दी। मामले की जांच जारी है और मृत्युपर्यंत की सही वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।






