
हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित दयाल एनक्लेव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को गोली मार दी गई। युवक को गंभीर हालत में उसके साथी आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे….लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही युवक की मौत की पुष्टि हुई उसके साथ आए युवक मौके से चुपचाप फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया…जिसके बाद कनखल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी
घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल खुद अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जानकारी ली। पुलिस टीम अब इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार साथियों की पहचान की जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटे की लाश देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
कनखल पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लोगों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और पूरे हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और हर कोई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर हैरान है।






