हल्द्वानी: काशीपुर के हाइलेंडर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे कूच बिहार ट्रॉफी का मैच उत्तराखण्ड के लिए यादगार बन गया। अंडर-19 टीम को दो खिलाड़ियों ने इतिहास रच 433 रनों की साझेदारी कर डाली। उत्तराखंड ने संयम अरोरा के नाबाद दोहरे शतक (276 रन) और अवनीश सुधा के शतक (189 रन) के बदौलत पुड्डचेरी के खिलाफ पहले दिन दो विकेट पर 490 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। संयम और अवनीश ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 433 रनों की साझेदारी की।
उत्तराखण्ड खबर: जीजा से हुआ प्यार, शादी करने के लिए छोटी बहन ने कर डाली बड़ी बहन की हत्या
पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखणड क्रिकेट टीम को 46 रनों के स्कोर पर पहला झटका मनीष के रूप में लगा। पुड्डचेरी के खिलाड़ी मैच में वापसी की रणनीति बना रहे थे कि संयम और अवनीश ने उन्हे फेल कर दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर रन बनाए। संयम ने अपनी नाबाद 276 रनों की पारी केवल 304 गेंदों में खेली। उन्होंने इस पारी में 37 चौके और 5 छक्के लगाए।
पिता के काम को बेटियों ने दी उड़ान, ये कर पेश की मिसाल
वहीं अवनीश सुधा अपने दोहरा शतक पूरा करने से चुके और दिन का खत्म होने से कुछ देर पहले आउट हुए। उन्होंने 189 रनों की पारी में 5 छक्के और 18 चौके लगाए। बता दें कि उत्तराखण्ड के ये दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे है। इस टूर्नामेंट की बात करें तो संयम ने अभी तक 7 पारियों में 935 रन बना चुके हैं। वहीं अवनीश के खाते में इतनी ही पारियों में 883 रन है।
इस लिए सोशल मीडिया है लड़कियों का लिए खतरनाक
संयम जिस अंदाज में दिख रहे है उसे साफ है कि वो तेहरा शतक जमाकर उत्तराखण्ड के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले अवनीश सुधा 339 रनों की पारी इसी सीजन में बिहार के खिलाफ खेल चुके हैं।