Uttarakhand News

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी लगवाने वाले फ्रॉड ग्रुप का खेल खत्म, कांग्रेस नेत्री भी पकड़ी गई


हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बीते कुछ महीनों में काफी सुर्खियों में रहा है। पेपर लीक मामले के बाद जो कुछ हुआ उससे प्रदेश की जनता पूरी तरह से वाकिफ है। इस बार यूकेएसएसएससी के माध्यम से देहात क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हरिद्वार पुलिस ने किया है। ताज्जुब की बात यह है कि मामले में एक कांग्रेसी नेत्री भी गिरफ्तार हुई है।

एसएसपी अजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि टिक्कमपुर निवासी अजय नौटियाल, विजय नौटियाल रेणु सहित पांच लोगों के द्वारा गैंग चलाई जा रही थी। यह लोग बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे। लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र भी देते थे। प्रत्येक से पांच से दस लाख रुपए लेकर फर्जीवाड़ा किया जाता था।

Join-WhatsApp-Group

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला जिला कांग्रेस में संगठन मंत्री सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कांग्रेस नेत्री का भाई अजय नौटियाल अभी भी फरार चल रहा है। बता दें कि आरोपियों के पास से फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिका, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी, चेक बुक इत्यादि काफी सामान बरामद हुआ है।

To Top