हल्द्वानी: तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन में हुई घटना ने पूरे हल्द्वानी शहर को हिला कर रख दिया है। गुरुवार को घटना के सामने आने के बाद बच्ची के साथ काली करतूत करने वालो के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग लोगों ने की। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग हीरा नगर स्थित केवीएम स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मामला दबाने का आरोप लगाया।
घटना के सामने आने के बाद पीडिता के परिवार द्वारा लोक लाज के भय एवं किसी के दबाव के कारण थाना काठगोदाम को कोई सूचना एवं तहरीर नही दी। पुलिस द्वारा पीडिता के परिजनो को निष्पक्ष न्याय दिलाने हेतु काफी समझाने का प्रयास किया गया,परन्तु परिवार द्वारा तहरीर देने से इन्कार किया गया। लेकिन बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व श्री पीएल गुप्ता निवासी 9-ए अम्बिका बिहारफेज-भोटिया पडाव ने पुलिस को पूरा मामला बताया। और गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में उन्होंने पुलिस को बताया कि के0वी0एम स्कूल की वैन बच्ची को गौलापार छोड़ने जाती थी और उन्होंने इसी दौरान उसे अपना शिकार बनाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी प्रदीप जोशी पुत्र श्री पुष्ठि बल्लभ नि0 गरुण तहसील जैती जिला अल्मोडा हाल पता निवास परिसर के0बी0एम स्कूल हीरा नगर और चालक रतन सिंह पुत्र लछम सिंह नि0 कटघरिया पनियाली हल्द्वानी जिला नैनीताल को गौलापार स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्तों के विरूद्व थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्याः- 138/18 धारा-354 भादवि,9/10 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। खुलासे के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच अभी जारी है और अब तक स्कूल प्रबंधन से इस मामले पर बात नही हो पाई है, लिहाज़ा मामले की जांच में समय लगेगा और यदि स्कूल प्रबंधन की संलिप्तता मामले को छुपाने में पाई गई तो स्कूल के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।