Uttarakhand News

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके


नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किये गए | भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 .5 दर्ज की गई | इस भूकम्प का केंद्र उत्तराखंड के रुदरप्रयाग में कालीमठ था | विभाग के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह भूकंप रात करीब 8.49 बजे आया | किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है | हिमालय क्षेत्र का हिस्सा उत्तराखंड हाई सिस्मिक जोन के अंतर्गत आता है लिहाजा उत्तराखंड में अधिक तीव्रता के भूकंप आने की संभावना बनी रहती है |

भूकंप के झटके करीब दस सेकंड तक महसूस किए गए | भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर गहराई में था | लगातार महसूस किए गए इन झटकों के बाद लोग अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए | भूकंप के झटके दिल्ली,एनसीआर,आगरा ,मेरठ सहित यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में महसूस किए गए | देहरादून के हिमालयन इंस्टीट्यूट ने हाल ही में भूकंप की आशंका जताई थी |

Join-WhatsApp-Group

बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता 5 .5 थी जो की माध्यम श्रेणी में गिना जाता है | रहत की बात ये रही की भूकम्पों का केंद्र जमीन से 30 किलोमीटर नीचे था ,यदि इसका केंद्र नजदीक होता तो इससे भरी तबाही हो सकती थी |

To Top