हल्द्वानीः उत्तराखण्ड में नशें के कारोबारियों ने अपने पैर जमा लिए है, जिसपर कोई प्रशासन शिकंजा लगाने पर नाकाम साबित हो रहा है। उत्तराखण्ड में नशा तेजी से बढ़ रहा है जो युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक है। पुलिस के हजारों अभियान के बाद भी तस्करों को किसी का डर नही है और वो अपना व्यापार कर रहे है। नैनीताल जिले के रामनगर में एक ताजा मामला सामने आया है जहां शराब की तस्करी लंबे वक्त से चल रही थी और प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं थी।
भवानीगंज के लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक गिहार बस्ती के सुनील गिहार की कच्ची शराब पीने के कारण सोमवार 24 दिसंबर को मौत हो गई । जिसके बाद सुनील की पत्नी और सुनील के परिजनों ने बृस्पतिवार को कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने एसडीएम के दफ्तर में भी शराब का विरोध किया और एसडीएम को शराब से हो रही परेशानियों से अवगत कराया । जिसके बाद एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई के आश्वासन देकर शराब तस्करी को रोकने की पूर्ण जिम्मेदारी ली ।
वहीं तुमडिया डैम के पास कच्ची शराब की दो भट्टी की जानकारी पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भट्टियों को नष्ट किया पर पुलिस को देख कर वहाँ से सभी तस्कर फरार हो गये । वहीं पीरूमदारा पुलिस ने थारी कंदला निवासी बलवीर को 40 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा ।