हल्द्वानी: चमोली में आई आपदा को लेकर नया अपडेट सामने आया है। लापता लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ग्लेशियर फटने के चलते आई आपदा में लापता लोगों की संख्या 202 से बढ़कर 206 हो गई है। यह आंकड़े राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र सचिवालय परिसर देहरादून द्वारा जारी किए गए हैं। वहीं 32 शवों को बरामद करने की पुष्टि हुई है और इसमें से 8 शवों की पहचान कर ली गई है। टनल में 25-35 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है और उसे खोलने का काम चल रहा है।
चमोली आपदा में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार से बुधवार तीन दिन से युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चल रहा है। आइटीबीपी के 450 जवान एनडीआरएफ की पांच टीमें, सेना की आठ टीम और वायु सेना के पांच हेलीकॉप्टर मोर्चे पर डटे हुए हैं। टीम लगातार मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 180 मीटर दूर टी-प्वाइंट पर फंसे व्यक्तियों को बचाने के लिए दूसरा रास्ता तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार पूरे रेस्क्यू पर नजर बनााए हुए है।