Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें,पूजा स्पेशल ट्रेन की हो सकती है शुरुआत


Haldwani railways and roadways:- दिवाली के नज़दीक आते ही शहरों से कुमाऊं में अपने घर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है। इस भीड़ के कारण गाड़ियों और बसों की समस्या सब से ज्यादा देखने को मिलती है। इस ही समस्या के निवारण के लिए उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस के लिए सभी चालक-परिचालकों की छुट्टी में भी रोक लगाने की बात जारी है। रोडवेज प्रबंधन की माने तो एक नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाना तय हुआ है।

त्योहार के इस सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी कर लिया गया है। इन बसों में डीजल, सीएनजी और अनुबंध के साथ-साथ एसी बसें भी शामिल हैं। बता दिया जाए कि हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से 1 नवंबर से 15 नवंबर तक 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी व बाहर के शहरों में नौकरी करने वाले लोग दिवाली के त्योहार में पहाड़ पर अपने घरों को लौटते हैं। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिवाली तक दिल्ली, यूपी और हरियाणा को 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें 12 सीएनजी, 12 अनुबंधित और 5 डीजल बसें शामिल हैं।

एक तरफ जहां त्योहार के सीजन में बसों का संचालन बढ़ाया गया है वही रेलवे में सफर करने वाली यात्रियों को अब दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बहुत सी ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना अब मुश्किल हो गया है। ज्यादातर ट्रेनों में दिवाली और छठ पूजा तक के लिए वेटिंग शुरू होने लगी है। बता दिया जाए कि अधिकांश ट्रेनों में 200 तक की वेटिंग चल रही है। ऐसे में दिवाली से पहले कुछ ट्रेनों में कोच बढ़ सकते हैं। साथ ही पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी रेलवे विचार कर रहा है।

To Top