
Uttarakhand News: KBC: Aditya Kumar: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 17) का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू हो चुका है। शो को शुरू हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए कि इस सीजन का पहला करोड़पति सामने आ गया है।
उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार ने KBC में शानदार खेल दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है। चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आदित्य को इस सीजन का पहला करोड़पति घोषित करते हुए दिखाया गया है।
इतना ही नहीं, प्रोमो में यह भी नजर आता है कि आदित्य अब 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न तक पहुंच चुके हैं। शो में अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि क्या वह यह रिस्क लेना चाहते हैं, जिसके बाद स्क्रीन पर सात करोड़ का सवाल दिखाई देता है।
अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है आने वाले एपिसोड का, जिसमें यह देखने को मिलेगा कि क्या आदित्य उस आखिरी सवाल का सही जवाब देकर इतिहास रचते हुए 7 करोड़ रुपये भी जीत पाते हैं या नहीं।






