
Uttarakhand: Rain: Alert: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब मौसम विभाग ने कुछ राहत की उम्मीद जताई है। विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है और अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर और चंपावत जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछारें पड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है। खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी घटनाओं की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है।
पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव, सड़क धंसने और नदियों-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम में संभावित सुधार से राहत की उम्मीद की जा रही है।
मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर अपडेट जारी कर रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम से संबंधित जानकारी पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पर्वतीय और संवेदनशील क्षेत्रों में। प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है।

