
School: Holiday: Rain: Alert: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जनपद हरिद्वार, नैनीताल ऊधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, चम्पावत, बागेश्वर और पौड़ी गढ़वाल में मंगलवार, 5 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 4 अगस्त के लिए और 5 अगस्त के लिए जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार कई जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
इसी के तहत नैनीताल में एहतियातन सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी मौसम के मद्देनजर जिलाधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था में संभावित बाधाओं को देखते हुए लिया गया है।






