Dehradun News

उत्तराखंड: बैंक कर्मी का FRAUD, महिला के खाते से निकाले 40 लाख और तीन पत्ती में उड़ा दिए


देहरादून: राजधानी में एक बैंक कर्मी ने ग्राहक के साथ फ्रॉड कर दिया। सहायक प्रबन्धक के पद पर तैनात रहते हुए आरोपी ने एक महिला ग्राहक के खाते से 40 लाख रुपए की एफडी निकालकर पत्नी व अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है। मौजूदा वक्त में बैंक कर्मी की तैनाती हल्द्वानी में है और वह निलंबित चल रहा है। 25  अप्रैल को बैक कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। यूनियन बैंक की शाखा में हुए इस गबन की चर्चा हर जगह हो रही है।  

Join-WhatsApp-Group

यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक नगर निगम देहरादून नगर ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि  निशांत सडाना वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुप्रयोग किया। इस बारे में जब पता चला तो बैंककर्मी को निलंबित कर दिया गया था।  आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह जुआं खेलता है। उसे ऑनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेलने की लत लग गई है।

ज्यादा पैसा कमाने की वजह से उसने अपने और अपने परिवार के लाखों रुपयो को बर्बाद कर दिया है। तीन पत्ती खेलने के लिए उसके पास रुपए नहीं थे तो अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रुपये धोखे से अपनी पत्नी और अन्य पहचान वालों के खातों में ट्रांसफर कर दिये। उसने इस रकम को भी कसिनों में उड़ा दिया है।  हालांकि 7 लाख रुपए आरोपी ने बैंक को वापस कर दिए थे।

मामले की जांच के दौरान आरोपी निशांत सडाना के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल गये। इसके आधार पर पहली मई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

To Top