देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियां, ओबीसी आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद
भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
उत्तराखंड में जल्द ही होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और उनकी सूची भी जारी कर दी है।
ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश राजभवन में अटका
राज्य के 102 नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण के संबंध में जारी किया गया अध्यादेश अभी राजभवन में अटका हुआ है। इस पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मिल सकता है समाधान
यदि राजभवन से अध्यादेश को मंजूरी नहीं मिलती, तो सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट के 2021 में आए आदेश को लागू करने का विकल्प बचा हुआ है। इस आदेश के अनुसार, राज्य सरकार को ओबीसी आरक्षण देने के लिए एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट को लागू करना होगा। इसके बाद, ओबीसी आरक्षण के लिए नई नियमावली को मंजूरी दी जाएगी, जिससे चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
छह माह में बढ़े तीन लाख मतदाता
उत्तराखंड के नगर निकायों में पिछले छह महीनों में मतदाताओं की संख्या में तीन लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। मई माह में प्रदेश में कुल मतदाता 27 लाख 28 हजार 907 थे, जो नवंबर तक बढ़कर 30 लाख 58 हजार 299 हो गए हैं।