Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर हुए बंपर तबादले,शासन ने अधिकारियों का कार्यभार बदला


देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर शासन ने तबादले किए हैं। सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन ने कई अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है।सचिव ने राज्य के नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम के अधिकारियों सहित अधिशासी अधिकारियों का कार्यभार बदला है।

वरिष्ठ सहायक,नगर पालिका परिषद गदरपुर हरिचरण को नगर पंंचायत महुआडरा के पद पर तैनात किया है। राजस्व अधिक्षक नगर निगम रूद्रपुर लता आर्या को नगर पालिका परिषद बाजपुर भेजा गया है। लिपिक संपति-प्रभारी अधिशासी अधिकारी विरेंद्र पंवार को प्रभारी अधिशासी अधिकारी कीर्ति नगर टिहरी-गढ़वाल के पद की जिम्मेदारी दी गई है। लालपुर अधिशासी अधिकारी फहीम खां को ऊधमसिंह नगर तो भेजा गया है। लक्सर सफाई निरिक्षक, संपति-प्रभारी अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार को प्रभारी अधिशासी अधिकारी ढण्ढेरा हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा नगर पालिका परिषद मसूरी, नगर पंचायत इमलीखेड़ा, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम, नगर पंचायत थलीसैंण, नगर पालिका परिषद डीडीहाट,  नगर पंचायत सुल्तानपुर, नगर नगर पालिका परिषद बाजपुर, नगर पालिका परिषद गदरपुर, नगर पंचायत कीर्ति नगर, नगर पंचायत लालपुर, नगर पालिका परिषद लक्सर, नगर पंचायत सेलाकुई, नगर पालिका धारचूला, नगर पंचायत नानकमत्ता, में कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

To Top