Dehradun News

मसूरी में चाय में थूकते हुए पकड़ा गया युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


मसूरी में चाय में थूकने का मामला: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखंड के मसूरी में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चाय में थूकने की घटना दिखाई गई है। इस मामले में मसूरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना का विवरण:

शिकायतकर्ता, हिमांशु विश्नोई, देहरादून निवासी, ने मसूरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Join-WhatsApp-Group

हिमांशु ने बताया कि वह सुबह लगभग 6:30 बजे मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर पहुंचा, जहां पर्यटकों की भीड़ थी।

वहां एक रेहड़ी पर दो लड़के चाय, मैगी, और अन्य नाश्ता बेच रहे थे। हिमांशु ने भी उनकी चाय पी।

इसी दौरान, उसने देखा कि चाय बनाने वाला लड़का चाय के बरतन में थूक रहा था, जिसे उसने वीडियो में कैद कर लिया।

प्रतिरोध और पुलिस कार्रवाई:

जब हिमांशु ने दोनों चाय बेचने वालों को इस घिनौनी हरकत के लिए टोका, तो उन्होंने उसे गालियाँ दीं और मारने की धमकी दी।

मसूरी पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर नौशाद (जमशेर कॉलोनी, खतौली, मुजफ्फरनगर, यूपी) और हसन अली (गड्डी खाना, किताबघर, मसूरी) के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

To Top