देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ देर पहले बड़ा ट्विट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अगले 3 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने वाले हैं। इस दौरान वह किसी कार्यक्रम या किसी मीटिंग में भाग नहीं लेंगे। वह केवल फोन से या वर्चुअल माध्यम से शासकीय राज्य के विकास कार्यो काम करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद इसकी जानकारी कि मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के कोरोना टेस्ट लिए गए। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इसके बाद भी सावधानी को देखते हुए वह अगले 3 दिनों तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल फेडरेशन में रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के OSD और आर्थिक सलाहकार पहले कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। इसके बाद आज सभी का कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी।
मंगलवार को उत्तराखंड में 485 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 16014 हो गया है जिसमें से 11201 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। मंगलवार को 289 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 6 मरीजों की मौत भी हुई है।3 ऋषिकेश एम्स, 2 देहरादून और 1 सुशीला तिवारी हल्द्वानी से सामने आया है।